26 नवंबर 2020

न्यूजीलैंड के नवनियुक्त सांसद डॉ गौरव शर्मा ने संस्कृत में शपथ ली

 

वेलिंगटन - न्यूजीलैंड की संसद में सबसे कम उम्र के नवनिर्वाचित सांसद डॉ गौरव शर्मा ने शपथ ली, पहले NZs में स्वदेशी माओरी भाषा, उसके बाद भारतीय  भाषा - संस्कृत, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड दोनों की सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति गहरा सम्मान दिखा।

भारतीय मूल के सांसद डॉ शर्मा ने कहा, आज मैंने अपनी भारतीय विरासत को स्वीकार करने के लिए  संस्कृत में भी शपथ ली । मैंने पूर्व में Unitec के माध्यम से Te Reo सीखने और संस्कृत सीखने की कोशिश की उस समय  मैं भारत में प्राथमिक और मध्य विद्यालय में था।

संस्कृत एक 3500 वर्ष पुरानी भाषा है जिससे  से कई वर्तमान भारतीय भाषाओं की उत्पत्ति हुई है। मुझे  बताया गया है कि मैं भारत के बाहर संस्कृत में शपथ लेने वाला केवल दूसरा व्यक्ति हूं। उन्होंने कहा , मैं 53 वें न्यूजीलैंड की संसद का हिस्सा होने के लिए गहराई से  हैमिल्टन के साथ-साथ अगले तीन वर्षों में न्यूजीलैंड की सेवा के लिए तत्पर हूं।