22 नवंबर 2020

भारतीय-अमेरिकी माला अडिगा भावी फर्स्ट अमेरिकन लेडी जिल बाइडन की नीति निदेशक नियुक्त

 

वॉशिंगटन: अमेरिका के चुने गए नए राष्ट्रपति  जो बाइडन  ने भारतीय-अमेरिकी माला अडिगा को अपनी पत्नी जिल बाइडन के नीति निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। शिक्षा से वकील, माला अडिगा बाइडन -हैरिस  चुनाव अभियान के दौरान वरिष्ठ  नीति सलाहकार थीं , जिसने जो बाइडन की ऐतिहासिक जीत को बहुत बल दिया  ।

                                        व्हाइट हाउस में माला के लिए यह पहला मौका नहीं है। 2009 से 2017 तक ओबामा की अध्यक्षता के दौरान, उन्होंने जिल बिडेन की  वरिष्ठ सलाहकार के रूप में भी काम किया है। वह  ग्रिनेल कॉलेज, मिनेसोटा स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ और यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो लॉ स्कूल से एक स्नातक हैं । वह  शैक्षिक कार्यक्रमों के लिए राज्य  उप सहायक सचिव रह चुकी हैं।  इसके दौरान उन्होंने  फुलब्राइट और गिलमैन जैसे अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यक्रमों को चल्या था ।