मलेशिया में भारतीय उच्चायोग ने वंदे भारत निकासी कार्यक्रम के तहत नई दिल्ली के लिए -100 वीं उड़ान का आयोजन क्वालालम्पुर में किया ।
मलेशिया से लगभग 7,000 भारतीय नागरिकों को भारत की सबसे बड़ी निकासी योजना के हिस्से के रूप में वापस लाया गया है। वंदे भारत निकासी कार्यक्रम के तहत कोरोनोवायरस अशांति के मद्देनजर विभिन्न देशों से लगभग अबतक 30 लाख भारतीय नागरिकों को बापिस लाया जा चुका है।
