29 अक्टूबर 2020

विदेश मंत्रालय ने फ्रांस के राष्‍ट्रपति मैक्रों के प्रति अपमानजनक भाषा के इस्‍तेमाल पर निंदा की

 

नई दिल्ली - भारत के विदेश मंत्रालय ने  फ्रांस के राष्‍ट्रपति  मैक्रों के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्‍तेमाल किये जाने की तीव्र  निंदा करते हुए  इसे अंतर्राष्‍ट्रीय शिष्‍टाचार के बुनियादी मानदण्‍डों का खुला उल्‍लंघन बताया ।विदेश मंत्रालय ने प्रेस  विज्ञप्ति में कहा  कि भारत आतंवाद से शिकार इस  कॉलेज प्रोफेसर के परिवार और फ्रांस के लोगों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करता है तथा  उस आतंकी हमले की भी निंदा करता है जिसमें इस  शिक्षक की जघन्‍य हत्‍या कर दी गई थी। मंत्रालय ने कहा कि किसी भी कारण से और किसी भी परिस्थिति में आतंकवाद को उचित नहीं ठहराया जा सकता।