4 मई 2020

लॉक डाउन में भी शराब खोली केजरीवाल सरकार ने

भाजपा ने की कड़ी आलोचना, पुनर्विचार की मांग की

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने शराब  की दुकानें फिर से खोल दी हैं । विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने  इस फैसले की आलोचना करे हुए कहा  कि इससे कोरोना मामलों  की वृद्धि होगी। साथ ही राजधानी कई जगह इसने अराजकता भी पैदा कर दी है। श्री बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल  सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया। विपक्ष के नेता  ने कहा कि रविवार को दिल्ली में कोरोना के 427 नए रोगी दर्ज़ किये गए हैं । उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि शराब की दुकानें खुलने से महामारी से पीड़ित  लोगों की संख्या में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। उन्होंने कहा खरीदने वालों की भीड़ को कण्ट्रोल करने के लिए पुलिस द्वारा लाठी  चार्ज भी  किया गया।