लॉकडाउन में घरेलू झगड़ों के संख्या भारत में बढ़ गई है। गुरुग्राम में घरेलू कामों को लेकर दंपतियों और ससुराल वालों के बीच झगड़े से संबंधित करीब 10 फोन कॉल्स प्रतिदिन हेल्पलाइन नंबर पर मदद के लिए आ रहे हैं। पहले हेल्प कॉल्स बलात्कार, छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न, कार्यस्थल पर उत्पीड़न और ई-टीज़िंग से संबंधित हुआ करती थीं किन्तु अब अधिकांश शिकायत कॉल्स घरेलू मुद्दों, पति और ससुराल वालों से झगड़े से संबंधित आती हैं। एक महिला वकील ने बताया कि ज्यादातर परिवारों में पुरुष सदस्य घर के कामों में मदद नहीं करते हैं और महिलाओं को घर का काम करने के लिए छोड़ देते हैं। इन वकील का कहना है कि महिलाओं के घरेलू शोषण से जुड़े मुद्दे काफी बढ़े हैं।