-- सोशल डिस्टैसिग पर ही निर्भर करेगी आर्थिक गतविधियों की निरंतरता और जनस्वास्थ्य : मेयर
![]() |
मेयर श्री नवीन जैन ने शहर को 'अनलॉक -1' के लिये शुरू किया सैनेटाइजेशन का
सघन अभियान। फोटो:असलम सलीमी |
गरा:'महानगर लॉकडाउन-4' के बाद शुरू होने वाले अनलॉक के 1 जून से शुरू होने जा रहे पहले चरण 'अनलॉक-वन' के लिये तैयारी में जुट गया है। ताजसिटी की चरमराई अर्थव्यवस्था को ढर्रे पर लाने की यह महत्वपूर्ण शुरूआत होगी। इससे भी अहम चुनौती कोरोना संक्रमण से प्रभावित अंतिम नागरिक कौरनटीन अवधि के बाद जनजीवन से दूर रखने को लेकर शुरू होगी।
शासन और प्रशासन की तैयारियां अपनी जगह हैं लेकिन इस बार मेयर नवीन जैन अनलाक के पहले चरण के साथ ही सक्रिय हो गये हैं। कार्यक्रम की यूप रेखा के पहले चरण में शहर भर को संक्रमण मुक्त करने के बाद इसकी निरंतरता को बनाये रखना उनका लक्ष्य है। शुक्रवार को श्री जैन निगम ने निगम की बड़ी हाई स्प्रे सेनिटाइजेशन मशीनों के बेड़ो
के साथ सिंधी बाजार पहुँचे और सिंधी बाजार से इस विशेष सेनिटाइजेशन अभियान की शुरुआत की। मेयर को खुद मशीन से स्प्रे करते हुए देखते ही लोगों के द्वारा उनका अपने आपने अंदाज में प्रतिक्रियायें शुरू हो गयी। निगम के लिये शायद सबसे बडी उपलब्धि यह रही कि जहां से भी मेयर निकले काम में खामियां न निकाल सुझावों की भरपूरता रही।शहर की सेहत के लिये जरूरी है सोशल डिस्टैंसिग:मेयर |
फुब्बारा चौराहा, किनारी बाजार, सुभाष बाजार, रावतपाड़ा, पीपल मंडी, काला महल, गुदड़ी मंसूर खा, पथवारी, सीताराम मार्केट, बेलनगंज चौराहा, कचहरी घाट, दरेसी सिंधी बाजार, दरेसी, बाजार में सेनिटाइजेशन का कार्य करने के दौरान दूकानदार और क्षेत्रीय नागरिक भी मौजूद रहे। इस प्रकार पहले दिन के इस अभियान के दौरान निगम की टीम ने वार्ड संख्या 64, 79, 99, 91, 95, 68, और 25सहित सात वार्डों में सेनिटाइजेशन किया। और धार्मिक स्थलों को सेनिटाइज किया गया। इनसभी स्थानों पर सार्वजनिक उपयोग के स्थानों के अलावा धार्मिक स्थलों के आसपास खासतौर से छिडकाव करवाया गया।
सेनिटाइजेशन का यांत्रिक बेडा
मेयर के इस अभियान में निगम की सेनिटाइजेशन मशीनों का बड़ा बेड़ा शामिल था। इस अभियान में 5 हाई स्प्रे मशीन मशीन और 20 बैटरी चलित छोटी मशीने लगाई गई थी। महापौर एक ट्रैक्टर चलित बड़ी हाई स्प्रे मशीनों का उपयोग किया गया। छोटी बैटरी चलित मशीनों की मौजूदगी खास उपयोगी रही जिनसे बाजारों केअलावा गलियों में मौजूद दुकानों और आवासों में भी स्प्रे संभव हुआ।
सोशल डिस्टैंसिग सबसे अहम
श्री नवीन जैन का मानना है कि नगर नगम या प्रशासन के दायित्व अपनी जगह हैं लेकिन आगरा के स्वास्थ्य और अर्थतंत्र की दुरुस्थी केवल सोशल डिस्टैंसिग पर ही निर्भर करेगी। जिसके लिये नागगरिको को ही सक्रियता बरतनी पडेगगी। खुद दूरी रखें साथ ही दूसरों को भी इसकी जरूरत का अहसास करवाते रहें।
'अनलॉक-वन' के इस शुरूआती अभियान में दौरान पार्षद रवि माथुर, पार्षद राकेश जैन, पार्षद प्रवीण पटेल, पार्षद वर्षा शर्मा, पार्षद बच्चू सिंह के अलावा निगम के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
साफे और मालायें भी भेंट में मिलीं
, सरदार इरुान सलीम,समी आगाई, बुन्दन मियांआदि ने मेयर और पार्षदों का आभर जताया तथा सम्मान सूचक साफे और फूलमालायें भेंट की।