कभी स्व.मोरारजी देसाई के काफिले में हम-कदम रहे हैं विष्णू कपूर
![]() |
फुलट्टी एवं पीपल मंडी क्षेत्र की चौकियों के ए एस आई जन वितरण के लिये स्वीकारे मास्क (इन्सैट ) सामाज सेवी विष्णू कपूर |
आगरा:प्राकृतिक आपदा और मानवीय भूल के कारण भारत को अक्सर गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ता रहा है। चूंकि देश बहुत विशाल है और शासन ,प्रशासन ,उपप्रशासन आदि बहुचरणीय व्यवस्थायें भारत सरकार की संघिय ढांचे के तहत होने से लोक प्रशासन की व्यवस्थायें घटनाओं की तीव्रता का असर सीमित करती रहती हैं। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण ने समूचे आगरा को पिदले चालीस दिन से अपनी गिरफ्त में ले रखा है। राम नवमी, अष्ठमी , और रमजान का पवित्र महीना शहर वासियों ने घरों में बन्द रह कर बिताया।कोयी आश्चर्य नहीं कि कई अन्य पवित्र त्योहारों को भी इसी प्रकार मनाये जाने की विवशता रहे ।
उपरोक्त हालातों से 'रू ब रू ' होते रहे हमेशा अपने अंदाज में सक्रिय रहने वाले श्री विष्णू कपूर ने सरकारी हिदायतो का पालन करते हुए खुद को ट्रांसपोर्ट नगर रोड पर गोपाल कुंज स्थित अपने फ्लैट में सीमित जरूर किया हुआ है लेकिन कर सेवा का क्रम
अनवरत रूप से चलाये हुए हें। कपूर सहाब का कहना है कि इस समय सबसे ज्यादा चुनौती पुलिस, सफाई कर्मचारियों और मैडीकल ड्यूटी स्टाफ के सदस्यों के सामने है। ये तमाम सावधानियां बरतने के बावजूद स्वयं को कोरोना संक्रमितो से ज्यादा दूर नहीं रखपाते।
अनवरत रूप से चलाये हुए हें। कपूर सहाब का कहना है कि इस समय सबसे ज्यादा चुनौती पुलिस, सफाई कर्मचारियों और मैडीकल ड्यूटी स्टाफ के सदस्यों के सामने है। ये तमाम सावधानियां बरतने के बावजूद स्वयं को कोरोना संक्रमितो से ज्यादा दूर नहीं रखपाते।
-- ' वारियर ' सम्मान के सच्चे हकदार
डाकटरो और उनके स्टाफ को तो किसी न किसी प्रकार सेनेटाइजर और मास्क उपलब्ध हो भी जाता हे लेकिन पुलिस और सफाई कर्मियों को अति सीमित स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्था के तहत ही काम करना पडा रहा है । वह कहते हैं कि सैनेटाइजर तो उपलब्ध करवाना उनके लिये बडीचुनौती है और सरकारी तंत्र की मदद से ही संभव है किन्तु उपयुक्त गुणवत्ता वाले मास्क जरूर उपलब्ध करवाना उनके लिये संभव है और वह यह कार्य लगातार करवा रहे हैं। पुलिस और गैर म्यूनिस्पिल सेवा के स्वास्थ्य कर्मियों के लिये लगातार मास्क वितरित करवा रहे हैं। उनका कहना है कि इच्छा तो यह है कि सभी कोरोना वारियरों के लिये वह कुछ कर सकें किन्तु फिलहाल उनके निजी संसाधन से जो संभव हो सका वही वह कर सके हें ।
श्री कपूर ने कहा कि उन्हे खुशी है कि सफाई का काम करने वाले कर्मचारियों और पुलिस दोनों के ही द्वारा उनके प्रयास को पसंद किया गया । श्री कपूर ने इस कार्य मे लगे कई अन्य सहयोगियो के प्रति तो आभार जताया ही है किन्तु दैनिक जागरण के रिटायर्ड प्रैस फोटो ग्राफर श्री असलम सलीमी का खास तौर पर उल्लेख किया है जो कि उनके इस अभियान में रमजान के इस पवित्र महीने में भी परहित के इस अभियान में ' खुदाई खिदमतगार' बने रहे।
-- तीस साल से पोलियो ग्रस्तों की सेवा
धूलिया गंज चौकी ,फुलट्टी चौकी ,पाय चौकी के इंस्पैकटर। ( इन्सैट में) इंचार्ज शाह नजर अहमद। फोटो:असलम सलीमी |
तीस साल से पोलियो ग्रस्त रोगियों के लिये सेवारत हैं। 83वर्ष की उम्र पूरी करने के बावजूद उनमें सवयं सेवाभाव की भावना में कोयी कमी नहीं आयी है। कार स्वयं चला नहीं सकते ,ड्राईवर इस समय उपलब्ध नहीं हो पाता है।अन्यथा देहात के थानों में भी पहुंचने का जज्बा उनमें है। श्री विष्णू कपूर का मोबाइलनंबर 9359429100 है। कभी स्व मोराजी देसाई, स्व रामकृष्ण हेगडे और स्व.सिकन्दर बख्त जैसे दिग्गजो के साथ युवा नेता के रूप में सक्रिय रहे श्री कपूर मानते हैं कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये नागरिकों के सहयोग और भागीदारी को सरकार अपनी रणनीति में शामिल कर सके तो कोरोना संक्रमण दो सप्तहा में पूरी तरह से थम सकता है।
-- भावनात्मक अभिव्यक्ति के रूप में पुलिस ने स्वीकारा
विष्णू कपूर द्वारा बंटवाये जाने वालो मास्कों के लिये कोतवाली चौकी इंचर्ज श्री शाह नजर अहमद, पीपल मंडी के एस एस आई राजेन्द्र सिह, पाय चौकी पर तैनात एस एस आई अमर द्वीप शर्मा व फुल्लटी के एस एस आई अमर मलिक, सेव का बाजार चौकी एस एस आई श्री कृष्ण ने मास्क उपलब्ध करवाने को श्री कपूर का महत्वपूर्ण योगदान बताया है।सभी पुलिस वालों ने इसे शहर के एक सीरियस और सीनियर सिटीजन भावनात्मक एकजुटता अभिव्यक्ति के रूप में लिया है।