लखनऊ - अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि लॉकडाउन वायरस को फैलने से रोकने का एकमात्र तरीका है , यदि आवश्यक हुआ तो इसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविद -19 के केसों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और इसलिए यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता है कि लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद उठाया जा सकेगा। अवस्थी ने कहा अभी इस पर टिप्पणी करना असामयिक है। यहाँ बतादें कि श्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों की तालाबंदी की घोषणा की थी अवधि 14 अप्रैल को समाप्त होनी है । श्री मोदी ने पिछले सप्ताह मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत के दौरान सुझाव दिया था कि तालाबंदी को चरणबद्ध तरीके से उठाया जा सकता है।
