आगरा। लॉक डाउन के दौरान आगरा की पुलिस सक्रियता से पुरे शहर की देख रेक में लगी है। पुलिस की वेनें लगातार प्रचार कर रही हैं कि आवश्यक सामग्री खरीदते समय कृपया आपस में 06 फीट की दूरी अपनाकर कोविद 19 को फैलने से रोकने में हमारा सहयोग करें । शहर के नागरिकों से घरों में रहने की अपील पुलिस माइक पर कर रही है । शहर और आसपास के गावों में पुलिस नियमित फुट पेट्रोलिंग भी कर रही है तथा ड्रोनों का इस्तेमाल भी कर रही है ।मण्डलायुक्त व आई0जी0, रेंज आगरा द्वारा जनपद फिरोजाबाद में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव के नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये हैं । फिरोजाबाद में अबतक लाॅक डाऊन के उल्लंघन में 185 मुकदमे दर्ज, 477 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं।