17 अप्रैल 2020

राशन कार्ड अथवा आधार कार्ड न होने पर भी खाद्यान्न मिलेगा उत्तर प्रदेश में

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ   ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी के पास राशन कार्ड अथवा आधार कार्ड हो या ना हो, वह शहर का नागरिक हो अथवा गांव का, अगर वह जरूरतमंद है तो उसे खाद्यान्न अवश्य मिले।उन्होंने  सार्वजनिक  वितरण का 30  जून तक Universalisation करने के लिए कहा है।   स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में निवासरत एक भी व्यक्ति भूखा ना रहे।मुख्यमंत्री ने यह भी  कहा कि प्रत्येक स्थिति में सुनिश्चित किया जाए कि कम्युनिटी किचेन से जरूरतमंदों और शेल्टर होम्स के निराश्रितों को भोजन मिलता रहे। कम्युनिटी किचन की व्यवस्था अच्छी है, इसे आगे बढ़ाना होगा। कम्युनिटी किचन हेतु मोहल्ले वार सर्वे तथा समीक्षा किया जाना भी आवश्यक है।उन्होंने अधिकारियों को लॉकडाउन के बीच आमजन की सुरक्षा व सुविधा का यथोचित ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।