11 अप्रैल 2020

" है अँधेरी रात पर दीवा जलाना कब मना है " - अमिताभ बच्चन

( बच्चन ने  ट्वीट के साथ डाला था  यह फोटो )
मुंबई - आजकल कोरोना के मुश्किल दौर में बॉलीवुड के वरिष्ठ कलाकार अमिताभ बच्चन  लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए आये दिन बढ़िया ट्वीट करते हैं। उनके ट्वीटों  में उनकी  पुरानी फिल्मी  जीवन की   यादें , सलाहें, मज़ाक  सब कुछ होता है। हाल ही में उन्होंने लिखा था "आप ही से बात कर रहा हूँ मैं  ! LISTEN TO ME ! इस CORONA बीमारी को समझो  ! घर में रहो  ! बाहर मत निकलो  !Folded hands हाथ जोड़ रहा हूँ मैं  ! ये virus अपना घर ढूँड रहा है , और वो घर उसे इंसानों के अंदर मिलता है ! अपने घर का दरवाज़ा बंद कर दो । घुसने ना पाए " । एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि बातें प्रतिदिन इन कठिन परिस्थितियों की होती हैं , निरंतर,सोचा कुछ पुरानी यादें ताज़ा कर दें , बैठे बैठे अपने घर अब।  एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा " गुणों से ही मनुष्य बड़ा बनता है न कि किसी ऊंचे स्थान पर
बैठ जाने से। राजमहल के शिखर पर बैठ जाने पर भी कौआ गरुड़ नहीं बन जाता "। उनका  एक अन्य बहुत ही आशावान बनाता  है सबको " है अँधेरी रात पर दीवा जलाना कब मना है "