11 अप्रैल 2020

कोरोना पर काम करते मृत्यु होने पर उ प्र सरकार देगी 50 लाख मुआवजा

उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि कॉरो वारियर्स को COVID -19 महामारी के दौरान  काम करने वाले  किसी कर्मचारी की  मृत्यु होने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने   उनके परिवार को  मुआवजे के रूप में 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है । इस मुआवजे में स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी, स्थानीय निकाय, पुलिस और कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने और COVID-19 रोगियों या अन्य लोगों की सेवा के लिए विभिन्न कार्यों में लगे अन्य कर्मचारी भी  शामिल होंगे।संविदा कर्मचारी और जो आउटसोर्सिंग एजेंसियों से हैं, उनकी मृत्यु के मामले में भी  परिवार मुआवजे के लिए पात्र होंगे।संविदा कर्मचारी और आउटसोर्सिंग एजेंसियों के कर्मचारियों के परिवार भी इस  मुआवजे के अधिकारी होंगे ।