फ्रांस से रफाल विमान सौदे पर सर्वोच्च न्यायलय के फैसले पर कांग्रेस के विवादित आरोप पर हमला करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भारत लोगों को शीर्ष अदालत के फैसले को स्वीकार करना चाहिए। बतादें कि भारत के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में सर्वोच्च न्यायलय की तीन न्यायाधीशीय खंडपीठ ने विमान सौदे की जांच के लिए कई सार्वजनिक पीआईएल याचिकाओं को खारिज कर दिया था। शिवपाल सिंह यादव ने भी इस मुद्दे पर अपने भतीजे के विचारों से सहमत हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने इस मुद्दे को सुलझा लिया है और सभी संबंधित को सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करना चाहिए।
