23 अक्तूबर 2018

समाजवादी पार्टी अकेले ही आगामी लोकसभा चुनावों में कूदने की तैयारी में

बसपा प्रमुख मायावती के  एसपी के साथ गठबंधन  से इनकार करने की संभावना देखते हुए  अखिलेश यादव को भव्य गठबंधन के बारे में पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है।मायावती द्वारा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस के साथ बढ़ते चुनाव  गठजोड़  को देखते हुए समाजवादी  पार्टी 201 9 के लोकसभा चुनाव में अकेले ही कूदने के मूड में है। पार्टी में  अधिकांश नेता  बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन के समर्थन में नहीं  हैं । उधर  बसपा के सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने यूपी में 80 लोकसभा सीटों में से 60 से ज्यादा उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया है, जिसमें  समाजवादी पार्टी को 18 से ज्यादा सीटों की पेशकश करने को तैयार नहीं थी ।