2 मार्च 2018

मोबाइल फोनों में पैनिक बटन होगा महिलाओं की सुरक्षा के लिए

निर्भया निधि के अंतर्गत  8 बड़े नगरों में महिला सुरक्षा के प्रति एक विस्तृत कार्य योजना लागू की जाएगी। इन योजनाओं को नगर निगमों तथा पुलिस विभागों के सहयोग से तैयार किया गया है। इन आठ प्रस्तावों के लिए समिति ने 2,919.55 करोड़ रुपये की धनराशि निर्धारित की है। उत्तर प्रदेश के मोबाइल फोनों में पैनिक बटन महिलाओं की सुरक्षा के लिए शुरुआत  किया जा रह  है। आपात स्थिति में महिलाओं को तुरंत सहायता प्रदान करना इसका उद्देश्य है। पैनिक बटन निकटतम पीसीआर, मित्र,परिवार-सदस्यों को जीपीएस आधारित सेटेलाइट के माध्यम से सूचना भेजता है। इस सुविधा को 112 सदस्यों वाली आकस्मित प्रतिक्रिया सहयोग प्रणाली से जोड़ा गया है। पैनिक बटन के परीक्षण का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में मार्च, 2018 में आयोजित किया जाएगा।