27 फ़रवरी 2018

केजरीवाल से लिखित में माफी की मांग की आईएएस के संयुक्त मंच ने

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की पार्टी के विधयकों द्वारा  दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित दुर्वव्हार मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा के संयुक्त फोरम ने केजरीवाल से लिखित में माफी की मांग की है। मुख्य सचिव द्वारा  की शिकायत के आधार पर विभिन्न मामलों में एफआईआर दर्ज की गई। आप  के दो विधायक प्रकाश जरवाल और अमानतुल्ला खां को इस प्रकरण में गिरफ्तार किया गया और वह फिलहाल वे न्यायिक हिरासत में हैं। उधर दिल्ली सरकार के कर्मचारियों का केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी।