इंतज़ार खत्म हुआ अब आगरा में एक पासपोर्ट सेवा केन्द्र खुल गया है । यह पासपोर्ट सेवा केंद्र गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय से सम्बद्ध रहेगा। अब आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हाथरस, कासगंज और एटा में पासपोर्ट आवेदकों को को गाजियाबाद जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । पिछले दो सालों से लोगों को इस केंद्र का इंतज़ार था। पासपोर्ट केंद्र का उद्घाटन आगरा के सांसद और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया ने किया। आगरा के पासपोर्ट सेण्टर में नए पासपोर्ट जारी करने के अतरिक्त पुराने पासपोर्ट का नवीनकरण किया जा सकेगा । तत्काल पासपोर्ट सुविधा अगले छह महीनों में शुरू हो जाएगी।