1 अगस्त 2017

केशव प्रसाद मौर्य उप-मुख्यिमंत्री पद पर बने रहने को अडे

--बसपा सुप्रीमो मायावती  इलहाबाद की फूलपुर लोकसभा सीट से उपचुनाव लडने पर आमादा 
    उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,  मायावती                
आगरा: इलहाबाद की फूलपुर लोकसभाई सीट पर उपचुनाव होना प्राय तय है, भाजपा की आंतरि‍क गर्मायी राजनीति‍ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पद से त्यांगपत्र देकर केन्द्र  की राजनीति‍ में शामि‍ल होने को लेकर अपनी अनि‍च्छा‍ का इजहार कर दि‍या है। वह उ प्र वि‍धान परि‍षद की सदस्य्ता लेकर प्रदेश सरकार में यथावत बने रहना चाहते हें। 
श्री मौर्य के फैसले पर पार्टी नेतृत्व  का रुख तो बाद में ही सामने आयेगा
कि‍न्तु पार्टी के अधि‍कांश वि‍धायकों को यह रास नहीं आया है। एक ओर तो वे श्री मौर्य के उप मुख्यमंत्री के तौर पर कामकाज को लेकर असंतुष्ट  हैं, वहीं दूसरी ओर उनका फैसला बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती  को पुन: सुर्खि‍यों लाने का अवसर देने वाला मान रहे हैं।  उल्लेखनीय हे कि‍ पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायाबती राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद फुर्सत में हैं और फूलपुर सीट से उपचुनाव लडने का मन बनाये बैठी हैं।  बीएसपी इस सीट पर हमेशा अपने प्रत्यानशी खडे करती रही है।उसका अपना यहां अच्छा  वोट बैंक है। वैसे उपचुनाव में अगर वह उतरती हैं तो गैर भाजपाई पार्टि‍यां अपने प्रत्याेशी इस सीट पर नहीं उतारेंगी । फलस्वरूप भाजपा से सीधी टक्कर की स्थि्‍ति‍ बन जायेगी।भाजपा उ प्र में इस सीट को अपने वि‍रूद्ध ध्रुवीकरण की वह प्रक्रि‍या शुरू होना मान रही है,जि‍से फि‍लहाल टाले रखा जा सकता था।