28 अगस्त 2017

6 सितम्बर से लखनऊ में भी मेट्रो ट्रेनें दौड़ेंगी

अब लखनऊ के लोगों की इंतजार की घड़ियां समाप्त होने जा रही है। 5 सितम्बर को गृह मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी  हरी झंडी दिखाकर लखनऊ मेट्रो  की  शुरुआत करेंगे। 6 सितम्बर से यह मेट्रो पब्लिक के लिए खुल जाएगी। इस मेट्रो में यात्री 8.50 किमी सफर मात्र  तीस रूपये  में कर सकेंगे। यात्रा के लिए तीन सितम्बर से स्मार्ट कार्ड मिलना शुरू हो जायेगे। स्मार्ट कार्ड  मेट्रो  के सारे स्टेशनों पर उब्लब्ध रहेंगे। मेट्रो में सफर करने का न्यूनतम टिकट मात्र 10 रूपये रखा गया है। दो मेट्रो  स्टेशन की यात्रा पंद्रह रूपये, तीन से छह स्टशनों का टिकट बीस रुपया  और सात से नौ  स्टेशनों का किराया तीस रूपये निर्धारित किया गया है।