8 जुलाई 2017

सेल्फी स्टिक से नहीं लिया जा सकेगा ताज म्यूज़ियम में फोटा

ताजमहल के  म्यूज़ियम समेत देश के  46 म्यूज़ियमों में सेल्फी स्टिक पर बैन लगा दिया है। सेल्फी स्टिक के साथ जब टूरिस्ट फोटो लेते हैं उससे प्राचीन धरोहर को नुकसान पहुँच सकता है। एएसआई के डायरेक्टर डॉ. के लॉरडुस्वामी ने कहा  कि लोग आसानी से अपने फोन से म्यूज़ियम में रखी कलाकृतियों के फोटो ले सकते हैं। सेल्फी स्टिक पर बैन लगाने के पीछे हमारा यही   उद्देश्य है कि प्राचीन धरोहर को कोई नुकसान न पहुंचा सके। उन्होंने बताया सेल्फी स्टिक के अतरिक्त  भारी कैमरा और फ्लैशलाइट का म्यूज़ियम में प्रयोग करने पर बंदिश लगा दी गई है।ट्राइपोड, मोनोपॉड्स और फ्लैशलाइट का इस्तेमाल पर बी  सख्त पाबन्दी लगा दी गई है।