1 अप्रैल 2017

अमरीकी गायक बॉब डिलन ने नोबेल पुरस्कार स्वीकार किया

जाने माने लोकप्रिय अमरीकी गायक और गीतकार बॉब डिलन ने अब  नोबेल पुरस्कार स्वीकार कर लिया है हालांकि नोबेल पुरस्कार वितरण समारोह तीन महीने पहले आयोजित किया गया था।इससे पहले स्वीडन की अकादमी के अधिकारियों ने कहा था कि डिलन अपना नोबल भाषण नहीं देंगे। नौ लाख डॉलर के नोबल पुरस्कार को स्वीकार करते हुए ऐसा भाषण देने की परंपरा है।  स्वीडन के मीडिया ने खबर दी है कि स्टॉकहोम में संगीत के निर्धारित समारोह से पहले एक निजी कार्यक्रम में बॉब डिलन ने नोबेल पुरस्कार स्वीकार किया।  उम्मीद है कि वे बाद में अपना रिकार्डेड भाषण देंगे। अगर वे जून 2017 तक भाषण नहीं देंगे तो उनकी पुरस्कार राशि जब्त कर ली जाएगी।