2 अप्रैल 2017

मुम्बई में कूड़ेदान बैटरी मुक्त करने की योजना,प्रदूषण रोकेगा नगर निगम

मुंबई महानगर निगम ने शहर के विद्यालयों और कॉलेजों के सहयोग से  कूड़ेदानों को ' बैटरी मुक्त ' करने की योजना बनाई है। जिससे प्रदूषण फैलने से रोका जा सकता है। बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि आमतौर पर घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान की बैटरी घर कचरे के डिब्बे में फेंक दी  जाती हैं। इसके बाद ये बैटरियां शहर के डंपिंग ग्राउंड तक पहुँचती हैं जो कि आगे प्रदूषण  फैलाती हैं। इस योजना के तहत  पर्यावरण के अनुकूल तरीके से बैटरी को  किया जाएगा।गर निगम ने शहर के 24 वार्डों में ई-कचरा संग्रहण केंद्र स्थापित करेगा। इन केंद्रों पर पर्यावरण  अनुकूल तरीके से ई-कचरे का संग्रह और निपटान की सुविधा  दी जाएगी।