- सहजल सुलभ एयर कनैक्टिविटी के कारण रुकी हुई है टूरिज्म ट्रेड की ग्रोथ
आगरा: ताज सिटी में इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी को संभव बनाते हैं
प्रस्तावित
सिविल एनकलेव के लिए एक बार फिर से पूरी तरह से आभास उठने लगेगा। पर्यटन
व्यवसायियों के प्रमुख संगठन 'टूरिजम गिल्ड' की सैकेट्री राजगीज सक्सेना
ने कहा है कि देश में पर्यटन महत्व का है तो सबसे महत्वपूर्ण बातों का छूटा
हुआ काम है तो 'आगरा में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा' का
निर्माण करना। वे
कहते हैं कि इसके बनते हैं जहां यू पी के टूरिजमकारोबार दुगना हो जाएंगे वहीं स्वर्ण ट्राईंगिल और बुद्धिस्टू सर्किट के टूरिस्ट व्यापार में चालीस प्रतिशत तक बढ़त संभव हो सके। वह मून टेलीविजन नेटवर्क (मून टी वी) द्वारा आयोजित 'सुन सरकार' कार्यक्रम में बोल रहे थे
एयरपोर्ट अथार्टी आफ इंडिया के डायरैक्टर आगरा एयरपोर्ट प्रभाकर मिश्रा ने सिविल एन्कलेव को लेकर अब तक हुई कार्यप्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि जैसे ही जमीन की उपलब्धेता हो जायेगी सिविल एन्कनलेव के निर्माण का काम शुरू हो जायेगा.आगरा सिविल सोसायटी के जनरल सैकेट्री अनिल शर्मा ने कहा कि आगरा की जनता लगातार सिविल एयरपोर्ट की मांग उठाती रही है, यह आगरा के आम आदमी के रोजगार से जुडा मुद दा है.दुर्भाग्य है कि कभी इसे ग्रेटर नोयडा के जैबर हवाई अडडा प्रोजेक्ट के नाम पर अटकाया जाता है तो कभी मैनपुरी जनपद के सैफई हवाई पट्टी के नाम पर। मून टेलीविजन नेटवर्क के निदेशक राहुल पालीवाल और एडीटर राजीव दीक्षित की कार्यक्रम में बतौर होस्ट शिरकत रही।
