सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी उनकी फिल्मों के फैन थे। पूर्व प्रधानमंत्री को उनकी फिल्म 'सीता और गीता' इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने इसे 25 बार देखा।भाजपा सांसद पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति का रास्ता दिखाने वाले थे विनोद खन्ना। फिल्म एक्टर विनोद खन्ना राजनीति में बहुत सक्रीय थे। जब मैं उनके चुनाव प्रचार गुरुदासपुर गई वहीँ से मुझे राजनीति में जाने का उत्साह मिला। मैंने बीजेपी के चुनाव प्रचार में हमेशा भाग लिया है। यह संयोग की बात है कि मैंने जहाँ जहाँ चुनाव प्रचार किया वहां से हमेशा कैंडिडेट जीता। हेमा मालिनी ने यह भी कहा कि उनका पहला चुनावी भाषण उनकी पूज्य मां ने लिखा था।
