3 अप्रैल 2017

10 लोग मारे गए सेंटर पीटर्सबर्ग मेट्रो धमाकों में


सेंट पीटर्सबर्ग के दो मेट्रो स्टेशनों में  हुए विस्फोट लगभग दस लोगों के मारे जाने का समाचार है। इन धमाकों  से रूस के शहर  सेंट पीटर्सबर्ग में दहशत  जैसा वातावरण फ़ैल गया है। शहर के  कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। इन धमाकों की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सेंट पीटर्सबर्ग में ही उपस्थित है। पुलिस इन विस्पोटों की  छान बीन कर रही है। घायलों की संख्या लगभग पचास बताई जाती है।