9 मार्च 2017

‘रंगारंग आयोजन में गायकी शैली मनायी होली’

--गुरु -उस्तादों के प्रस्तुतियों ने समा-बांधा

होली गायकी उत्‍सव में बालिकाओं ने की नृत्‍य प्रस्‍तुतियां। फोटो : असलम सलीमी

आगरा: आगर की गुरूशिपत परंपरा के तहत होली गायन प्रस्तुत कर सिटी स्टेशेशन रोड स्थिन्त श्री राधा -कृष्णर मंदिर 'गुरू धाम' में रंगोत्सव मनाया गया।   गुरू मनोज दुबे के द्वारा 'होली में हुडदंग करो कान्हारी भरके कर में रोली -खेलें होली ...... ..' जबकि खलीफा न्यूरज शर्मा ने 'यदि मिलकर हम सब कैं जय जयशरम की होली,
तो होलीहै बस दोस्त हमारे काम की होली ... । ' इसी क्रम में हरेश यादव
भव विभोर भक्‍तजन। फोटो:असलम सलीमी
ने 'खेले चलौ री मैं जोली रंगली, रंगीली होली ..., आदि सरस गायकें प्रस्तुती हुई थीं.माहिलाओं ने रंगोत्सव के रंगों के बढाने वाले संगीत और नृत्‍यों की प्रस्तुतियों से समूचे परिसर भाव विभोर कर दिया था।किरन दुबे, उमा शर्मा, सीमा शर्मा, माधुरी उपाध्‍याय, रेनु शर्मा; देवांशी प्रेटक; निक्की, मोनिका खुशू राजू, सोनू शैलू, अविल मोहन मित्तल, आदिति मित्तल;आदि का रंगारंग कार्यक्रम में सहभागिता हो रही है, संचालन विनय दीक्षित द्वारा किया गया ।