17 मार्च 2017

भारतीय आईटी कंपनियों में लोकप्रिय अमरीकी वर्क वीजा प्रोसेसिंगअस्थायी तौर पर निलंबित

अमेरिका ने  एच -1 बी वीजा की प्रीमियम प्रोसेसिंग को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।  यह वीसा भारतीय आई टी व्यवसाइयों के लिये बहुत महत्वपूर्ण है।अमेरिकी नागरिकता और आप्रवासन सेवा की निदेशक  लोरी सैलीबाबा ने कहा 3 अप्रैल 2018 से एच -1 बी  वीजा के लिए आवेदन फिर से  स्वीकार किये जा सकेंगे ।लोरी सैलीबाबा ने कहा, निलंबन रद्द होने के बाद, लोग प्रीमियम प्रसंस्करण के लिए आवेदन कर सकते हैं और उनके आवेदन  15 दिनों के भीतर प्रोसेस किये जा संकेंगे। एच -1 बी वीसा  में यूएस में कंपनियों  द्वारा अस्थायी नोकरी पर रखा जाता है। यह वीसा ज्यादातर  विज्ञान, इंजीनियरिंग और आई टी  प्रोफ़ेशनल्स को दिया जाता है।