16 मार्च 2017

समपर्ण शुरू करेगी चैरेटेबिल ट्रोमा सेंटर सेवायें

आगरा: मरीजों को उपचार के लिए जरूरत पड़ने पर ब्लेड उपलब्ध कराए गए दायित्व की पूर्ण
निष्ठा से निर्वाह के लिए बने रहने वाले समस्त संस्थागत शीघ्र ही ट्रोमा चिकित्सा केंद्र के माध्यम से उच्चस्तरीय चिकित्सा    सेवाओं को भी शुरू होगा, यह जानकारी संस्थानों की पढ़ाई यौगेश सिंघल ने दे दी है कहा कि निर्माण के दौरान ट्रॉमा चैरेटबेबिल सेंटर के पथम चरण के कार्य शीघ्रता के साथ पूर्ण होने की स्थिति में पहुंच गए हैं फलश्वरूप फार्मेसी, पैथलॉजी और जनरल ओपी डी
की सेवाएं शीघ्र शुरू कर दी जाएंगी।
श्री कंसल जो कि दिल्ली गेट स्थित सम्पर्ण भवन में आयोजित होली मिलन समरोह में बोल रहे हैं, संस्थान के पिछले 28 वर्षों से संचालित ब्लैड बैंक, समर डायलसिस सैंटर, डिजिटल एक्सथरेअर सेंटर, फिजीओ थैरेपी सेंटर अक्सीजन सेवा, होम्योपैथिक डिस्पेंडिश्री सेवा की सुचारु संचालन, उच्च करण और आगे के विस्ता योजनाओं पर भी विस्ताहर से प्रकाश डालाइस मौके पर डॉ। आर एस पारिक, डॉ एम सी गुप्ता, जल अधिकार फाउंडेशन नई दिल्ली की राष्ट्रीय सैकड़ती अवधेश उपाधि, कन्या प्रसाद अग्रवाल, राधा बल्ब अग्रवाल, हरि शंकर अग्रवाल आदि विशिष्ठै जनों सहित संस्थात्मक पूर्व अध्यक्षा पी के अग्रवाल, अनिल अग्रवाल , अलोक अगवाल, पारस नाथ अग्रवाल, घनश्या म गुप्ता, बृज मोहन गोयल, समप्रवण महिला मंच की श्रीमती मंजू कंसल, रेनु सुरेका, समपन्न युवा मंच का अनूप अग्रवाल, निटिन कंसल, सचिन अग्रवाल, आदि उपस्थिओं में शामिल थे। ब्लड बैंक के निर्देशक राकेश सुरेका ने कार्यक्रम में सहभागियों का आभार व्यक्क्तथ किया।