31 मार्च 2017

क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना 'उड़ान' की शुरुआत अप्रैल से

एक घंटे की हवाई यात्रा सिर्फ  2500 रुपए में अब सापना पूरा करेगी आम लोगों का। इस  क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना 'उड़ान' की शुरुआत अप्रैल से,शुरू होने जा रही है।  इसके लिए कुल 128 हवाई मार्गों पर उड़ान भरने के लिए पांच एयरलाइन कम्पनियों ने सफल बोली लगाई है।चुनी हुई हवाई कम्पनियों के नामों की  घोषणा कल नई दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू और राज्य मंत्री जयंत सिन्हा की मौजूदगी में की गई।