2 फ़रवरी 2017

अब देशों के बीच वीसा के जरिये होगा युद्ध

अब  दुनिया में वीसा वॉर होती नज़र आ रही है। अमरीका द्वारा सात  मुस्लिम देशों पर अस्थाई तौर से वीसा बैन करने के बाद यह श्रखला जारी है। कुवैत ने भी डोनाल्ड ट्रम्प की लाइन पर पांच देशों के लोगों पैर वीसा बैन कर दिया है। कुवैत को ट्रम्प के काफी  करीब माना जाता है। जहाँ ट्रम्प के तमाम अरबपति दोस्त निवास करते हैं। कहा तो यह जा रहा है कि आतंकियों को घुसने से रोकने के लिए ऐसा किया गया है। पर्यटन वीसा छोड़ कुवैत ने सात देशों के लिए व्यापर वीसे तक पर  रोक लगा दी है। वीसे के लिए बैन किये गए देश हैं ईरान,इराक ,पाकिस्तान ,सीरिया और अफगानिस्तान। कुवैत के इस रवैये से नाखुश ये देश भी अपना  जबाब देने की तैयारी कर रहे हैं। किन्तु पाकिस्तान के लोगों को कुवैत द्वारा वीसा बैन करने से भारत द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को आतंवाद पनाहगाह देश मानने की  दिशा में पुष्टि होती है।