6 फ़रवरी 2017

उत्तर प्रदेश चुनाव में गड़बडियों का डर,भाजपा ने की शिकायत

उत्तर प्रदेश विधान सभा  चुनाव में कथित गड़बडियों की भाजपा ने चुनाव आयोग से  शिकायत की। शिकायत के लिए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, निर्मला सीतारमण और मुख्तार अब्बास नकवी  के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल  चुनाव आयोग से मिला। बीजेपी ने  निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश  के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों को हटाने और संवेदनशील जिलों में केंद्रीय सशस्त्र बलों को तैनात करने की मांग उठाई । प्रशासन के लोगों  द्वारा भाजपा  के प्रचार  बैनर और पोस्टर हटाने की भी शिकायत की है। गड़बडियों से बचने के लिए चुनाव आयोग हर तरह की सख्तियां  निभा रहा है। चुनाव के चौथे चरण के लिये सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गयी।