13 फ़रवरी 2017

एक्जिट पोल कंडक्ट करना और इसके प्रकाशन पर एफ आई आर

निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के  निर्वाचन अधिकारियों से कहा  है कि वे   संसाधन विकास इंटरनेशनल और दैनिक जागरण के प्रबंध संपादक  के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराएं ।चुनाव आयोग ने कहा कि इस अखबार ने  अपनी वेबसाइट पर राज्य में चुनाव के पहले चरण पर आर डी आई द्वारा किए गए एग्जिट पोल के परिणाम प्रकाशित किये हैं ।आयोग ने एक्जिट पोल कंडक्ट करना और इसका  प्रकाशन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत अपराध बताया है ।पैनल द्वारा  एग्जिट पोल और इसके प्रकाशन  पर प्रतिबंध लगा हुआ  है।ताकि मतदाताओं को यह  प्रभावित नहीं करें ।