3 फ़रवरी 2017

एक्सिस बैंक काले धन को सफ़ेद करने में रही चेम्पियन

मोदी सरकार ने  नोटबंदी के जरिये ब्लैक मनी और कर्रेप्शन रोकने की पहल की वहीं देश की कई बैंकों ने  काले धन को बदलने में खूब पैसा बनाने की कोशिश की। जिसमें एक्सिस बैंक  चैंपियन रही। जिसने काले धन वालों के  71.5 करोड़ रूपये  के पुराने नोट अवैध तरीके  बदले। 14 बैंक शाखाओं  नाम लिस्ट में है जिनके कर्मचारियों ने जमकर धंधा किया। इस जुगाड़ी धंधे में अबतक नौ बैककिर्मयों की पकड़ की जा चुकी है। उन्हें अपने नोकरी से हाथ तक धोना पड़ा है। यह सूचना वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने  लोकसभा में पूछे  एक सवाल में दी। बताया गया है स्टेट बैंक ऑफ मैसूर में 1.9 करोड़, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 54.90 करोड़ और सिंडिकेट बैंक में छह लाख रुपये के पुराने नोट अवैध तरीके से बदले गये। अवैध रूप से नोट बदलने के धंधे  में धनलक्ष्मी बैंक भी पीछे नहीं रही। वहां  के आठ कर्मचारियों की भी पकड़ हो गई है।