27 जनवरी 2017

बेंगलूरु में 200 करोड़ रुपये के कालेधन के लेनदेन की पकड़

बेंगलूरु शहर में एक ऐसी ऋण सहकारी समिति पकड़ में आई है जोकि नोटबंदी के बाद कालेधन का लेनदेन करती थी। आयकर विभाग द्वारा मारे गए छापे में 200 करोड़ रुपये के संदेहपूर्ण सौदों का मामला पकड़ में आया है। इस  सहकारी समिति का मुख्यालय मल्लेश्वरम में है। आयकर विभाग द्वारा इसकी कई ब्रांचों पर छापे मारने से पता चला कि आठ नवंबर के बाद  इस संस्था में भारी मात्रा में नकद जमाएं प्राप्त की गयीं और ऋण के भुगतान भी  किये गये। आयकर विभाग ने कहा  कि यह ऋण सहकारी समिति कथित तौर पर एक चिट फंड चला रही थी। विभाग को शंका है कि इस  धन के वास्तविक मालिकों की पहचान छुपाने के लिए केवाईसी के नियमों का पालन भी नहीं किया गया पाया।