28 दिसंबर 2016

बंद हुए नोट रखने पर चार साल की जेल तक

अब 500, 1000 रुपये के पुराने नोट रखने वालों को जेल हो सकती है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस बात की मंजूरी दे दी है की पुराने पांच सो और एक हज़ार के नोटों के मिलने पर सजा देने का भी प्रावधान   रखा  गया है। इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च, 2017 रखी गई है। इसके बाद किसी के पास  बंद हुए पुराने नोटों के मिलने पर जेल भी  हो सकती है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा  इस दंडित करने के प्रावधान  को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई विशेष मीटिंग में  मंजूरी दे  दी गई । दंड का यह प्रावधान किस तिथि के बाद लागू होगा ,इसके बारे में में जानकारी शीघ्र ही सूचित की जाएगी।