18 नवंबर 2016

दूसरे का ब्लैक मनी अपने खाते में न डालें, सरकार की सख्त चेतावनी

सरकार ने इस बात की  चेतावनी दी है कि काले धन को नए नोटों में बदलने के लिए दूसरे लोगों  के बैंक खातों का उपयोग न करें। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। सरकार ने अपील की  है कि लोग काले धन को  सफेद करने के अपराध में भागीदार न बनें तथा इसे समाप्‍त करने में सरकार की सहायता करें । किसी दूसरे का ब्लैक मनी यदि कोई खातेदार अपने खाते में वाइट करने के लिए डालता पाया जायेगा तो इस तरह की कर चोरी पर आयकर के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है। बैंक खातों के दुरुपयोग की अनु‍मति देने वाले व्यक्तियों  पर उकसाने के लिए आयकर अधिनियम के तहत मुकदमा  चलाया जा  सकता है।