12 नवंबर 2016

हाई स्पीड बुलेट ट्रेन का सपना होगा पूरा

प्रधानमंत्री मोदी  जापान से हाई स्पीड बुलेट  ट्रेन का सौदा कर भारत लौट रहे हैं। लगता है नरेन्द्र मोदी  बुलेट  ट्रेन की तरह भारत को हर छेत्र में दौड़ाना चाहते हैं। चाहें वह काले धन के खिलाफ लड़ने का छेत्र क्यों न हो। यह पहली हाई स्पीड ट्रेन 2023 में शुरू हो जाएगी। जापान ने भारत को विश्वास दिलाया कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाइस्पीड बुलेट ट्रेन मार्ग का निर्माण कार्य 2018 में आरम्भ हो जाएगा और ये पांच वर्ष  में बनकर तैयार हो जाएगा। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बुलेट ट्रेन एक साथ यात्रा का आनंद लिया । स्पीड बुलेट  ट्रेन प्रोजेक्ट  लिए तकनीक हस्तांतरण और मेक इन इंडिया पर कार्यबल का गठन किया जाएगा जिसमें दोनों देशों के प्रतिनिधि  होंगे।