11 अक्तूबर 2016

साहित्य संगीत संगम ने कलाविज्ञो और समाज सेवियों को सम्मानों नवाजा

आगरा:साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था संगीत संगम के 33 वें वार्षिक समारोह के अवसर पर साहित्यकार
साहित्‍य संगम सम्‍मन समारोह में सम्‍मानित कलाविज्ञ प्रबुद्धजन 
दीन मोहम्मद दीन को स्वा डा नारायण स्वरूप एवं स्व श्रीमती उमारानी स्वरूप स्मृृति पुरुस्कार से सम्‍मानित किया गया। दिवंगत संगीतकार स्वा श्रीमती संतोष सक्सेना की स्मृुति मे संस्था् की ओर से इस सम्मान समारोह श्रंखला का हर वर्ष ग्रांड होटल में आयोजिन किया जाता है।  इस अवसर पर जिन अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया उनमें नगर के प्रख्यात फोटो पत्रकार श्री असलम सलीमी भी शामिल थे जिन्हेंं स्वतंत्रता सेनानी स्व रोशन लाल
करूणेश स्मृति सम्मान प्रदान किया गया।
फोटो जर्नलिस्‍ट:असलम सलीमी
 इसी क्रम में मंगलूर के साहित्यकार ज्ञान चन्द  मर्मज्ञ(स्व के के बैजल स्मृति पुरूस्का र),मथुरा के सारंगी
वादक हरि बाबू (श्रीमती सुशीला देवी पुरूस्कार) नृत्यांगना डा नीलू शर्मा  (श्रीमती शांति देवी स्मृपति पुरूस्काार), सुरेश सिंह यादव को (द्वारका प्रसाद महेश्वरी स्मृ(ति पुरुस्काेर), ज्ञान चन्द्र मर्मज्ञ ( स्व श्याम लाल वर्मा स्मृति पुरुस्काार,) विधायक जगन प्रसाद गर्ग ( स्व रंजीतराय डंग स्मृोति सम्मान, प्रख्यात चित्रकार सव्य् सांची घोष ( हर प्रसाद गर्ग स्मृिति सम्मान) डा प्रियंका नीता मसीह (स्वि नर्मदा देवी स्मृति पुरूस्का्र), से सम्मानित किये गये और उम्मींद जतायी गयी कि साधना,अध्ययन एवं समाज के प्रति रहे अपने समपर्णभाव से भविष्या में  और भी उपलब्धियां हांसिल करेंगेे।
प्रख्यात कवि सोम ठाकुर, अरूणडंग,डा राम अवतार शर्मा,डा राजेन्द्र  मिलन, डा महेश भार्गव, डा नीरज स्वरूप,निपुण स्वारूप, श्रीमती रमा वर्मा, सुधीर शर्मा,कुलदीप सक्सेना, संजय बैजल, मोहित कुमार, डा अश्वंना सक्सेूना,आदि इस अवसर पर उपस्थिातथे। साहित्यरकार सुशील सरित ने प्रारंभ में बंदना प्रस्तुशत की जबकि प्रख्यापत संगीतकार श्री सुभाषा सक्सेना ने कार्यक्रम का संचालन किया। फोटो जर्नलिस्‍ट:असलम सलीमी