5 सितंबर 2016

आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की हरी झंडी के बाद किसानों ने उठाई मांगें

आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की घोषणा से अधिकांश  लोग खुश हैं  किन्तु  किसान जिनकी  जमीन  का एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अधिकरण हो रहा  है, ने मौके  का फायदा उठाते हुए अपने गांव  की  ग्राम पंचायतों के जरिये  सरकार से गांव के हर परिवार में से एक व्यक्ति को नोकरी देने की मांग की है। यह मांग प्रमुख रूप से बल्हेरा और अभयपुरा  की ग्राम पंचायत ने सरकार के सामने रखी है।  किसानों का आरोप है इस तरह की डीलिंग में किसानों का हमेशा नुकसान रहा है। इन गांवों के  किसानों का यह भी आरोप है कि  उनको  जमीन के एवज़ में मुआवज़ा भी दूसरे गांवों की तुलना में कम  दिया जा रहा है। अब जबकि चूहा करीब करीब  निकल चुका  किन्तु उसकी पूंछ अभी थोड़ी सी अटकी  रह गई है। आगरा के लोग यदि समझदारी से काम नहीं  लेंगे तो एयरपोर्ट मिलने में फिर से कठिनाई पड़ सकती है। जिसकी तलाश में अब भी ऐसे लोग हैं जो इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आगरा से दूसरी जगह खिसकवाना  चाहते हैं।