14 सितंबर 2016

एसोचैम ने बिजली के टैरिफ और फिक्‍सड चार्ज बढाये जाने पर जताया आक्रोष

आगरा: उद्यमियों एवं कारोबारियों के प्रमुख संगठन एसोसियेट चैम्बधर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ज
(ऐसोचैम) यू पी ने बिजलीके टैरिफ में अनायास ही बढोत्तररी कर दियो जाने पर कडा आक्रोष जतायाहै। एसोचैम के आगरा चैप्टगर के संयोजक मनीष अग्रवाल और अध्यमक्ष विष्णू भगवान अगवाल ने 2 किलोवाट से अधिक के विद्युत कनैक्शानों को छोड कर अन्य संयोजनों के फिक्सिड चार्ज और टैरिफ में अकारण ही बढोत्तंरी करने कडी आपत्तिब जतायी है.उन्होंो ने कहा है कि वितरण व्यंवस्थाक की अक्षमता का हर्जाना नियामक आयोग द्वारा उद्योग जगत से वसूलने का मार्ग प्रशस्तक कर दिये जाने का उद्योग और व्याअपार
जगत पर अनावश्यक वित्तीवय भार बढेगा .नेशनल चैम्बार आफ कामर्स ने भी फिक्सशड चार्ज और टेरिफ रेट को बढाये जाने पर विरोध जताया है।
दीपक सिघले ने काफी उम्मीीद जगाई थीं
उधर एसोचैम के आगरा चैप्ट र के संयोजक मनीष अग्रवाल और अध्यकक्ष विष्णू भगवान अगवाल ने यू पी कैडर के वरिष्ठा आई ए एस अधिकारी दीपक सिघल के मुख्ये सचिव पद से हटाये जाने पर गहरी चंता जताते हुए कहा है कि उनके मुख्या सचिव बनने के बाद से आगरा के उध्यटमी जहां खुश थे, अब हटाये जाने के समाचार के बाद से ही बेहद निराश। आगरा चैप्टनर के संयोजक मनीष अग्रवाल और अध्य क्ष विष्णूं भगवान अगवाल ने कहा है कि श्री दीपक सिघल का कार्यकाल जरूर छोटा रहा किन्तु उन्होंलने हवाई अड्डा, बैराज ओर ताजमहल के आसपास के क्षेत्र के विकास में जो दिलचस्पी दिखाई थी उससे पर्यटन और उद्योग जगत में नई आशाये जाग्रत हुई हैं.एसोचैम लीडर्स ने उम्ीद जताई है कि नये मुख्यक सचिव भी श्री सिघल के द्वारा आगरा के जिनकामों में दिलचस्पी् दर्शायी थी उन्हेम यथावत जारी रखेंगे।