18 अगस्त 2016

महिला बैमिंटन खििलाडी पी वी सिंधु ने भी जुटाया रियो में एक और पदक

--अब दो पदकों के साथ भारत के भारी भरकम ओलंपिक दल की होगी वापसी

नई दिल्‍ली : भारत को एक और पदक मिलने की संभावना उस समय पक्‍की हो गयी जबकि महिला
(पी वी सिंधू)
बैडमिंटन खिलाडी  पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को
21-19 21-10 से हराकर कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया।
सिंधु की इस सफलता से रियों में अपने को एक दम हाशिये पर मानचुके भारतीय दल जहां भारी उत्‍साहित है, वहीं देश भर में बना हुआ निीरशा का माहौल अब नहीं रहा।सिंधुमेल रूप से हैदराबाद की रहने वाली है और तेलंगाना के लिये खेलती हैं।
प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘सिंधु इसी रास्ते पर आगे जाना है. बधाई हो. आपने भारत को गौरवांवित किया. फाइनल के लिए शुभकामनाएं.'' एक अन्य ट्वीट में मोदी ने लिखा, ‘‘शानदार प्रदर्शन, पीवी सिंधु. आपने भारत को गौरवांवित किया. फाइनल के लिए शुभकामनाएं।                              तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी फाइनल में जगह बनाने के लिए सिंधु को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह इस प्रदर्शन को जारी रखते हुए फाइनल में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतेगी।
  भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने ट्विटर पर हैदराबाद की इस बैडमिंटन खिलाड़ी को बधाई दी. बिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘क्या शानदार खिलाड़ी, पीवी सिंधु. मैं इंतजार कर रहा हूं कि आप क्लब में मेरे साथ आएं. आपको नहीं पता कि मैं कितना अकेला महसूस रहा हूं.'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सिंधु को शुभकामनाएं दी।
सिंधु के पिता पी वी रमन्ना के पास इस खुशी को व्यक्त करने के लिये शब्द नहीं थे. उन्होंने इसका श्रेय कोच पुलेला गोपीचंद को दिया. उन्होंने कहा, ‘‘बहुत ज्यादा खुश हूं. मेरे पास इसे बयां करने के लिये शब्द नहीं हैं. जब वह दस साल की थी तब से गोपी की निगरानी में है. हम उनके बहुत आभारी हैं. सिंधु ने भी ओलंपिक पदक जीतने के लिये काफी संघर्ष किया. '' 
 रमन्ना ने कहा, ‘‘मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह हमेशा स्वस्थ रहे. मेरी दिली इच्छा थी वह जीते ताकि कोई कुछ नहीं कह सके.'' सिंधु की मां पी विजया ने कहा, ‘‘मैं साक्षी को कांस्य पदक जीतने और सिंधु को बधाई देना चाहती हैं. सिंधु की जीत से हम बहुत खुश हैं।
लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग ने भी सिंधु को बधाई देते हुए लिखा, ‘‘सुपर, पीवी सिंधु ने रियो 2016 में पदक पक्का किया. सुपर गर्ल पीला पदक लाएं.'' 
 बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘टी2352, कभी महिला की ताकत को कम मत आंको. पीवी सिंधु, आपने ना कहने वाले कई लोगों को खत्म कर दिया. आप भारत का गौरव हैं.'' महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने लिखा, ‘‘पीवी सिंधु, बधाई. रियो ओलंपिक 2016 में पदक।