15 अगस्त 2016

इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मुद्दा बदल रहा है ताज सिटी का पोलिटिकल सीन

'नो एयरपोर्ट नो वोट' वाली लहर चलेगी अगले चुनावों में 
आगरा के लोग इंटरनेशनल एयरपोर्ट ना मिलने से काफी नाराज़ हैं। इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मुद्दा यहाँ का पोलिटिकल सीन बदलता नज़र आ रहा है। काफी  लोगों से बात करने से पता लगा  कि वह सरकार के इस निर्णय से नाखुश हैं और कहते हैं आने वाले चुनावों में  धर्म और जाति के आधार पर वोट न देकर ,नो एयरपोर्ट नो वोट के आधार पर वोट पड़ेंगे।आगरा में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों की समझ से बाहर है दुनिया में ताजमहल के नाम से जाने वाले आगरा के स्थान पर सैफई को एयरपोर्ट के लिए क्यों चुना गया है। स्थानीय लोगों का मानना है कि हमारी चालीस साल पुरानी मांग पर सरकार ने पानी फेर दिया।नो एयरपोर्ट नो वोट की लहर को देखते हुए लगता है की आगरा की जनता उन लोगों को अगले चुनावों में माफ़ नहीं करेगी, जिन्होंने आगरा का एयरपोर्ट सैफई ले जाने में योगदान किया है। ताज इंटरनेशनल  एयरपोर्ट की मांग के एक्टिविस्ट कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने की तैयारियां भी  कर रहे हैं।'नो एयरपोर्ट नो वोट' वाली लहर अगले चुनाव में क्या परिणाम देती है यह तो समय ही बताएगा।