30 अगस्त 2016

पत्रकारों के संगठन 'उपजा ' की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ

प्रदेश के केबीनेट मंत्री शिवपाल सिह और सलहाकार आलोक रंजन दे गये परंपरागत आश्वासन

उपजा के नवनिर्वाचितअध्‍यक्ष दीपक अग्‍िनहोत्री कैबीनेट मंत्री 
शिवपाल सिह यादव एवं मुख्‍य सलहाकार आलोक रंजन
-------------------------------------------------------------
आगरा: उ प्र जर्नलिस्टी ऐसोसियेशन (उपजा) के गोल्‍डन जुबली वर्ष के बाद चंदौली में हुए द्विवार्शिक चुनाव में निर्वाचित अध्यगक्ष दीपक अग्निठहोत्री, महामंत्री श्री महेन्द्र रमेश चन्द्रा जैन एवं कोषाध्य्क्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने लखनऊ स्थिित उद्यान विभाग के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की । श्री अग्निंहोत्री उरई जनपदके है, जबकि श्रीजैन बागपत व श्री अगवाल वाराणसी जनपद
के हैं।
  जिन अन्यप नव निर्वाचितों को शपथ ग्रहण करवायी गयी उनमें सर्वश्री अरुण जयसवाल, जी सी श्रीवास्तिव, कमलकांत उपमन्यू, संजीव कुमार शर्मा, सरदार शर्मा पांचों उपाध्य्क्ष तथा संतोष भारत, द्विजेन्द्रय मोहन शर्मा, महेन्द्र अग्रवाल, सलिल कुमार मिश्र, संतोष यादव आदि पांच मंत्री भी शामिल हैं.उपजा की कार्यकारिणी में सर्वश्री सुभाष जैन सहित अरविंद विभेदी, बृजेन्द्रश नारायन मिश्र, दीलीप गुप्ताम, गौरव वर्मा, हरीशंकर सैनी, हिमांशू सैनी, नृपेन्द्र श्रीवास्तपव प्रदीप गौस्वामी, राकेश श्रीवास्तुव, प्रदीप गौस्वाामी, मुकेश गोयल, जयंतकुमार मिश्र, राम सेवक, रजनीश पांडेण्य, सुनील वशिष्ठप, ऊधम सिह, विशन पाल सिह चौहान आदि शामिल हैं। श्री सुभाष जैन आगरा के हैं, तथा पूर्व में भी कार्यकारिणी के सदस्यव व जिला उपजाके पदाधिकारी रह चुके हैं।

शपथग्रहण कार्यक्रम में प्रदेश के सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव, मुख्यप मंत्री के प्रमुख सलहाकार आलेाक रंजन, विधान सभा अध्यतक्षमाता प्रसाद पंण्डेाय आदि विशिष्टे जन उपस्थिजत थे। इन सभी ने पत्रकारों से समाजवादी पार्टी की प्रदेश सरकार से मधुर रिश्ते और पत्रकारों के कल्या ण की योजनाओं के क्रियान्वभयन पर वक्तआव्यस दिये.पत्रकारों की ओर से हमपेशाओं के समक्ष उत्पीेडन की आये दिन होतीरहने वाली परेशानियों, आवास समस्यार तथा पेंशन आदि की परंपरागत मांगों को उठाया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ 0 अनीता सहगल वसुन्धरा ने किया।






















उपजा के नवनिर्वाचितअध्‍यक्ष दीपक अग्‍िनहोत्री कैबीनेट मंत्री
शिवपाल सिह यादव एवं मुख्‍य सलहाकार आलोक रंजन