21 अगस्त 2016

योगेश्वर रियो में नहीं दे सके मंगोलियन पहलवान को पटकनी

--अब केवल दो पदकों के साथ ही भारत को करना होगा संतोष

नई दिल्लीब: रियो ओलंपिक में भारतीय दल का काम खत्म हो गया, एक कांस्य और एक रजत पदक के साथ उसकी वापसी हुई है। तीसरे पदक की ओलंपिक की आशा उस समय समाप्तस हो गयी जबकि पहलवान योगेश्वर दत्त मंगोलियाई खिलाड़ी से हार गए। 65 किलो बजन वर्ग में यह मुकावला हुआ था। मैच के दौरान पहले पीरियड में योगेश्वर को चेतावनी मिली, फलस्वरूप मगोलियन पहलवान गंजोरिज को एक अंक मिल गया। दूसरे पीरियड में योगेश्वर ने अच्छा दांव खेला, लेकिन गैंजोरिग ने उनके दांव को पलटते हुए दो अंक हासिल कर लिए। योगेश्वर इसके बाद लाख कोशिशों के बावजूद कोई अंक हासिल नहीं कर सके 1 इस प्रकार वह पहले राउंड से ही रियो ओलम्पिक से बाहर हो गए।
मुकाबले से गंजोरिज को तीन क्लासिफिकेशन पॉइंट भी मिले, जबकि योगेश्वर को कोई अंक नहीं मिला। योगेश्वर की हार के साथ रियो में भारतीय कुश्ती दल का अभियान साक्षी मलिक के एकमात्र कांस्य पदक के साथ समाप्त हो गया। गंजोरिज अगर फाइनल में पहुंच जाते तो योगेश्वर को रेपेचाज नियम के तहत पदक जीतने का एक और मौका मिलता, लेकिन गंजोरिज रूस के पहलवान से हार गए।