31 अगस्त 2016

विधान सभा मतदाता सूची का प्रकाशन 15 सितम्बर को होगा

--फोटोयुक्त  नामों का सत्यापन 20 व 30 सितम्बर, 19 अक्टूबर एवं 16 नवम्बर को

आगरा:  जिला निर्वाचन  कार्यालय की सूचना के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि 1 जनवरी 2017 के आधार पर प्रदेश के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जायेगा।,  सहायक निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह के अनुसार जिसके अन्तर्गत सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन 15 सितम्बर, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 31 अक्टूबर तक, ग्राम सभा, स्थानीय निकायों और रेजीडेन्ट
वेलफेयर एसोशियन आदि की बैठकों में फोटोयुक्त नामावलियों को पढ़कर नामों का सत्यापन 20 व 30 सितम्बर, 19 अक्टूबर एवं 16 नवम्बर को कराया जायेगा ।
 मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेबिल ऐजेन्टों के साथ समस्त पदाभिहित स्थानों पर दावे और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान तिथियां, 18 व 25 सितम्बर, 09 अक्टूबर, एवं 23 अक्टूबर 2016 निर्धारित की गयी हैं। निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 2 जनवरी 2017 को फोटोयुक्त निर्धारित किया गया है।
       उन्होंने बताया कि विशेष अभियान तिथियों में 18 व 25 सितम्बर, 09 व 23 अक्टूबर, को पदाभिहित स्थलों (मतदेय स्थलों) हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अपने बूथ लेविल एजेन्ट (बीएलए) बना सकते हैं, जो सम्बन्धित मतदेय स्थल के बूथ लेविल अधिकारी (बीएलओ ) के संरक्षण में मतदाता सूची में शेष त्रुटियों इत्यादि को चिन्हित करने में सहयोग कर सकते हैं।