20 जुलाई 2016

आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में दिव्यंगो के लिए कुर्सी तक नहीं

- कपिल अग्रवाल द्वारा 

आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय अपना विकलांगता प्रमाण पत्र बनबाने आने वाले दिव्यांगों को उठानी पड़ रही परेशानी ।दिव्यंगो के बैठने के लिए नहीं है कुर्सी ।कुर्सी खरीदने के लिए विभाग के पास  पैसे नहीं हैं।  जबकि हर साल करोडो रुपया बिभाग को सुविधाओ के नाम पर मिलता है ।आखिर इतना पैसा मिलने के बाद भी क्यों है अव्यवस्था बड़ा सवाल।मामले पर जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात करनी चाही तो वो मामले पर लीपापोती करते हुए कुछ भी बोलने से बचते नज़र आये या कहे जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने का प्रयास किया। तस्वीरे सरकार की  उस मंशा की पोल खोल रही है जिसमे गरीबो को सस्ता और सुलभ इलाज़ मुहैया कराने के तमाम बड़े बड़े दावे किये जाते हैं।