24 जून 2016

ब्रिटेन ने अलविदा किया यूरोपियन यूनियन को

लंदन  फाइनेंस मार्किट में भारी गिरावट

ब्रिटेन के लोगों ने जनमत में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए  यूरोपियन यूनियन से बाहर होने को चुना। 51.90 वोट   यूरोपियन यूनियन से आउट के समर्थन में  पड़े।  ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से निकलने से यूरोप और ब्रिटेन में अधिकांश लोगों को बहुत बड़ा झटका लगा है खासतौर से नई पीढ़ी के युवाओं को जो कि यूरोप को मज़बूत और बड़ा देखना चाहते हैं।  प्रधान मंत्री डेविड  कैमरॉन को विजय की पूरी उम्मीद थी। इस समाचार के सुनते ही लंदन  फाइनेंस मार्किट काफी नीचे चला गया। स्टर्लिंग पोंड की कीमत काफी  गिर गई। ब्रिटेन एक्सिट की विजय के बाद  प्रधान मंत्री डेविड  कैमरॉन अपना पद छोड़ने की भी  घोषणा कर दी है। उधर स्कॉटलैंड और नार्थ आयरलैंड  यूरोपियन यूनियन में रहना चाहते हैं । इस जनमत ने ब्रिटेन में समस्याएं और  बड़ा दी हैं। उधर फ्रांस ने कहा किसी यूनियन को संगठित करना बहुत मुश्किल होता है जबकि तोडना बहुत आसान होता हैं।