-रईसुद्दीन स्वयं सुबह करते है ढाई सौ हमसफरों के साथ साइकिलिंग
![]() |
| (साइकिल यात्राओं से बन रहा है सपा मय माहौल) फोटो:असलम सलीमी |
आगरा:तक प्रदेश
सरकार का सूचनातंत्र भले ही करता रहा हो किन्तु पांचवें साल में पार्टी की जिला
एवं महानगर इकाईयां इसके लिये सक्रिय हैं। सीधा जनसंपर्क और साईकिल रैलियां
निकालने का काम इसके लिये किया जा रहा है। जूता कारोबारी और व्यवसायिक व्यस्तताओं
व शहर के विस्तार से बढती दूरियों के कारण कार का इस्तेमाल करने की आदत को अपने
रुटीन में शामिल कर चुके महानगर अध्यक्ष रईसुद्दीन खुद तो रोज साइकिल चला ही रहे हैं, साथ ही अपनी ही
तरह अन्य पार्टीजनों से भी कार स्कूटर और मोटर साइकिल को छोड...
पार्टी कार्यक्रम में साइकिल इस्तेमाल को ही प्रेरित कर रहे हैं। धौलपुरा हाऊस स्थित अपने निवास से उनकी यह साइकिल यात्रा शुरू होती है और किसी घने बसे उस क्षेत्र में समाप्त होतीहै जहां के लोग अपनी बात सरकार या स्थानीय प्रशासन तक अपने अंदाज में पहुंचाना चाहते हैं। सुबह शुरू हुई इस साइकिल यात्रा में शुरूआतमें भले ही दस प्रद्रह लोग ही होते है किन्तु समापन स्थल तक के अंतिम चरण में यह संख्या ढाई सौ से तीन सौ तक पहुंच जाना सामान्य बात है।ज्यादातर यात्राओं में बुजुर्ग और महिलाओं की भी शिरकत रहती है,भले ही कुछ में प्रतीकात्मक ही रहती हो।
पार्टी कार्यक्रम में साइकिल इस्तेमाल को ही प्रेरित कर रहे हैं। धौलपुरा हाऊस स्थित अपने निवास से उनकी यह साइकिल यात्रा शुरू होती है और किसी घने बसे उस क्षेत्र में समाप्त होतीहै जहां के लोग अपनी बात सरकार या स्थानीय प्रशासन तक अपने अंदाज में पहुंचाना चाहते हैं। सुबह शुरू हुई इस साइकिल यात्रा में शुरूआतमें भले ही दस प्रद्रह लोग ही होते है किन्तु समापन स्थल तक के अंतिम चरण में यह संख्या ढाई सौ से तीन सौ तक पहुंच जाना सामान्य बात है।ज्यादातर यात्राओं में बुजुर्ग और महिलाओं की भी शिरकत रहती है,भले ही कुछ में प्रतीकात्मक ही रहती हो।
श्री रईसुद्दीन का कहना
है कि वूमेन् इम्पावरमेंट के कार्यक्रमो में ‘वूमेन हैल्पलइन’ शायद सबसे ज्यादा लोकप्रिय और उपयोगी योजना है। उम्रदराज महिलाओ से लेकर
स्कूली बच्चाियों तक को इसकी जानकारी हर जगह है।
अब सपा ही र्धर्म निरपेक्ष
ताकतो का प्रतीक
उन्होंने बताया कि समाजवादी
पार्टी महानगर सभी सीटो पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है शहर का होने के नाते फिलहाल
इन्हीं प्रत्याशियों को ताकत प्रदान करने पर उनका बल है, वैसे जिले के
अन्य क्षेत्रो से भी दन्हे लगातार बुलावे आते रहते हैं।‘आगरा
समाचार ‘ को एक प्रश्न के उत्तरमें बताया कि सापा शासन में
आगरा में अल्पसंयाकों की लिट्रेसी रेट काफी बड चुकी है , और
वे पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष ताकतो का प्रतीक ‘समाजवादी पार्टी
को ही मानते हैं।
श्री रईसुद्दीन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केन्द्र सरकार के
द्वारा ताजमहल और पर्यटन विरोधी नितियों को अपनाये जाने के कारण आगरा में जनता के बीच
अपना विश्वास खोचुकी है। विकास की बाते छोड कर मन्दिर –मस्जिदके मुद्दे पर ही उतर
आयी है ,जबकि बसपा की हालतपिछले चुनाव से भ्ी ज्यादा बदतरहै, पार्टी के छैविधायक भी आगरा के नागरिकों के लिये कुछ भी नहीं कर सके हैं।
ग्रीष्म के दौर में सूखे
कंठ को राहत देने ‘चार्टेडएकाऊंटेट’ आगे आये
