1 मई 2016

ग्रीष्म् के दौर में सूखे कंठ को राहत देने ‘चार्टेड एकाऊंटेट’ आगे आये

--राजेन्‍द्र पॅइंट पर किया प्‍याऊ का सिटी मजिस्‍ट्रेट ने किया उद्घाटन

आगरा:श्रीनाथ जल सेवा एवं इंस्‍टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाऊंटेंटस आफ इंडिया की आगरा शाख द्वारा
नगरम जिस्‍ट्रेट रेखा एस चौहान ने श्री बाांके लालमहेश्‍वरी को
पानीपिलाकर किया उद्घाटन साथमेंहैसीए दीपिका गुप्‍ता )
                                                    --फोटो:असलम सलीमी
निशुल्‍क शुद्ध ठंडा केवडा युक्‍त पानी को उपलब्‍ध करवाने वाली प्‍यऊ एम जी रोड पर सेंटजोंस गर्ल्‍स इंटर कालेज के पास स्‍थित राजेन्‍द्र पॉइंट पर शुरू की गयी है।सिटी मजिस्‍ट्रेट रेखा एस चौहान और विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने उदघाटन कर ते हुउ उम्‍मीद जतायी कि इस सेवा भावना को चार्टेड एकाऊंटेट समूह आगे भी जारी रखेगा।
शाखा अध्‍यक्ष सी ए अमित बंसल ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के प्रति हमेशा संगठन की प्रतिबद्धता रही है,इसी
को दृष्‍टिगतयह प्रयास शुरू किया गया है।उन्‍होंने कहा कि अब आगरा में ग्रीष्‍म का दोर पूरे जोरों पर है, पूरे दो महीनेइसका
(विधायक जगन प्रसाद गर्गऔर नगर मजिस्‍ट्रट साथ सीए बंधु)
                 --फोटो:असलम सलीमी
असर रहता है।सूखे कंठों के लिये शीतलजल की उपलब्‍धता इस समय सबसे बडी जरूरत होती है।संतोष की बात है कि हम इस जरूरतको पूरी करने में सहयोगी होंगे।समाज सेवी हरीश सक्‍सेना चिमटी
, पूर्व पार्षद अशोक राठी,श्री नाथ जल सेवाके दासानुदास श्रीबांके लाल महेश्‍वरी ने भी इस अवसर पर विचार व्‍यक्‍त किये।  सुरी  दीपिका मित्‍तल के द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में शिरकतलेने वालों में सी आई आर सी सचिव  सी ए दीपक गुप्‍ता, मोहन लाल कुकरेजा,दिनेश गुप्‍ता, रोहित गुप्‍ता, सुदीप कमार जैनख्‍अंकितअग्रवाल ,शरद पालीवाल, तथा विवेक अग्रवाल आदि शामिल थे।